हाथ में ये चिह्न व्यक्ति को दिलाते हैं बेशुमार धन-दौलत, मान- सम्मान की भी होती प्राप्ति

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार हाथ की रेखाओं और चिह्नों का विश्लेषण करके फलित किया जाता है।

वहीं आपको बता दें कि हाथ में धन रेखा, विवाह रेखा और ह्रदय रेखा प्रमुख होती हैं।

वहीं यहां हम ऐसी रेखा और चिह्न के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके हाथ में होने से व्यक्त्ति बेशुमार धन- दौलत का मालिक बनता है। आइए जानते हैं ये रेखाएं कौन सी हैं…

ऐसी हो शुक्र पर्वत की बनावट

यदि किसी के हाथ में शुक्र पर्वत ऊंचा उठा होता है तो वह व्‍यक्ति धनी होता है और उसे अपने जीवन में हर प्रकार के भौतिक सुख प्राप्‍त होते हैं।

ऐसे लोग अपने वैवाहिक जीवन में भी खुश रहते हैं और खूब नाम भी कमाते हैं।

भाग्यरेखा पर हो त्रिकोण का निशान

हाथ में भाग्‍यरेखा पर त्रिकोण का निशान बना हो तो उसे अचल संपत्ति की प्राप्ति होती है।

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार अगर किसी के हाथ में शुक्र पर्वत पर वर्ग का निशान हो तो ऐसे व्यक्ति जीवन में खूब धन कमाते हैं।

शुक्र पर्वत पर हो ये निशान

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार अगर किसी के हाथ में शुक्र पर्वत पर वर्ग का निशान हो तो ऐसे व्यक्ति जीवन में खूब धन कमाते हैं।

वहीं ऐसे लोगों के जीवन में भोग विलास की चीजों की कोई कमी नहीं रहती। साथ ही ऐसे व्यक्ति को मान- सम्मान की प्राप्ति होती है।