ये 4 आदतें आपको कर सकती हैं कंगाल, सुख-शांति भी हो जाती है भंग

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारी दैनिक आदतें कई बार तरक्की और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डालती है।

जाने-अनजाने में अपनाई गई ये आदतें सुख-शांति तक को भंग कर देती है।

वास्तु के हिसाब से ये आदतें असल में घरों में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकती हैं।

आइए जानते हैं दैनिक दिनचर्या की कौन सी आदतों से तुरंत निजात पा लेनी चाहिए।

सूर्यास्त के बाद नाखून या बाल काटना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात के समय नाखून या बाल काटने से धन हानि का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही आय में रुकावट आती है।

रात को किचन गंदा छोड़ देना

अगर आप चाहते हैं कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगा, तो इसके लिए रात को सोने से पहले किचन को साफ करने के साथ सभी गंदे बर्तन साफ कर दें।

अव्यवस्थित घर

घर वह स्थान है जहां पर अधिक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। ऐसे में इस जगह को गंदा रखने से मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं। इसलिए हमेशा घर को साफ रखें।

टूटा हुआ दर्पण

अगर आपके घर में खिड़की, दरवाजा या फिर किसी भी प्रकार का दर्पण टूटा हुआ है, तो उसे तुरंत बदल दें। क्योंकि यह घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा कर रहा है।