Mar 08, 2024

सपने में भगवान शिव का दिखना है बड़ा संकेत, जानें इनका अर्थ

Shivani Singh

स्वप्न शास्त्र के अनुसार,हर किसी व्यक्ति को सपने आते हैं। जिनमें से कुछ याद रहते हैं और कुछ भूल जाते हैं।

Source: pixabay

नींद में आने वाले सपने कुछ अच्छे तो कुछ बुरे होते हैं, जो आपके भविष्य के बारे में भी किसी न किसी तरह से संकेत करते हैं।

Source: pixabay

ऐसे ही अगर आपको सपने में भगवान शिव संबंधी सपने दिखते हैं, तो इसका भी संकेत होता है।

Source: pixabay

आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपनों में भगवान शिव संबंधी सपने दिखने का मतलब

Source: pixabay

शिवजी की जटाओं में चांद दिखना

अगर सपने में भगवान शिव के जटाओं में विराजित चंद्रमा दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि आपको ज्ञान की प्राप्ति होगी।

Source: pixabay

शिव जी का उग्र रूप देखना

अगर सपने में आप शिव जी को उग्र रूप में तांडव करते देखते हैं, तो ये अशुभ माना जाता है।

Source: pixabay

त्रिशूल देखना

अगर सपने में शिव जी का त्रिशूल दिखाई देता है, तो ये शक्ति का प्रतीक माना जाता है यानी आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।

Source: pixabay

शिव मंदिर में जाते देखना

सपने में शिव मंदिर देखना या आप मंदिर के अंदर जा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप जल्द ही रोगों से मुक्ति पाने वाले हैं।

Source: pixabay

शिवलिंग देखना

सपने में शिवलिंग दिखने का मतलब है कि जीवन में मौजूद अशुभ तत्वों का नाश होने वाला है।

Source: pixabay

डमरू देखना

भगवान शिव का डमरू दिखने का मतलब है कि जल्द ही आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।

Source: pixabay

शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जरूर अर्पित करें ये चीजें, भगवान शिव होते हैं प्रसन्न