सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश, सूरज की तरह चमकेगा इन राशियों का जीवन

ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं और उनके इस गोचर का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य 15 मई को सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। जहां वो 15 जून तक रहने वाले हैं।

सूर्य के वृषभ राशि में आने से 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन ये 5 राशियां है जिन्हें सबसे अधिक लाभ मिलेगा।

आइए जानते हैं सूर्य के वृषभ राशि में जाने से किन राशियों को मिलेगा खूब लाभ

मेष राशि

इस राशि में सूर्य दूसरे भाव में आ रहे हैं। ऐसे में इस राशि जातकों को करियर और बिजनेस में लाभ मिलेगा। इसके साथ ही छात्रों के लिए भी अनुकूल रहेगा। अपने शौक और रुचि के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।

वृषभ राशि

इस राशि के लग्न भाव में सूर्य आ रहे हैं। इस राशि के जातकों को पेशेवर और व्यापार लाइफ अच्छी जाने वाली है। सरकारी नौकरी मिलने के चांसेस है। लेकिन सेहत को लेकर सतर्क रहें।

कर्क राशि

सूर्य के ग्यारहवें भाव में आने से लाभ, आय, मित्र के योग बन रहे हैं। समाज में मान-सम्मान मिलेगा। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। नौकरी में प्रोत्साहन मिलेगा। बेहतर सुविधाओं के साथ पदोन्नति होगी।

सिंह राशि

इस राशि के जातकों को समाज में पद-प्रतिष्ठा के साथ हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। सरकारी नौकरी में उच्च पद की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता हासिल हो सकती है। व्यवसाय में वृद्धि और विस्तार होगा।

कन्या राशि

सूर्य इस राशि के भाग्य भाव में रहेगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। अध्यात्म की ओर झुकाव होगा और धार्मिक यात्रा का सौभाग्य मिलेगा। कार्यक्षेत्र में भी दिन अच्छा जाने वाला है।