May 21, 2024

5 साल बाद शुक्र और सूर्य देव का बना संयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

Astro Aditya Gaur

वैदिक ज्योतिष मुताबिक 14 मई को सूर्य देव ने वृष राशि में प्रवेश कर लिया है। वहीं 19 मई शुक्र देव ने वृष में प्रवेश कर लिया है।

Source: freepik

xr:d:DAF-cz-5btc:10,j:2395209718566898866,t:24030412

ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति से वृष राशि में सूर्य और शुक्र की युति का निर्माण हुआ है। जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं।

साथ ही इन लोगों की धन- संपत्ति में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

सूर्य और शुक्र की युति आप लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव पर बन रही है।

इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आप आय के नए स्रोत से धन कमाने में सफल रहेंगे। निवेश से भी लाभ होगा।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

सूर्य और शुक्र का संयोग आप लोगों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के करियर और कारोबार के भाव पर बन रही है।

इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है।

वृष राशि (Taurus Zodiac)

सूर्य और शुक्र की युति आप लोगों के लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली से लग्न भाव पर बन रही है।

Source: freepik

इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही इस दौरान आप वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं।

मंगल का मेष राशि में प्रवेश, इन 7 राशियों की चमकेगी किस्मत