Jan 19, 2025

बिल्ली का रोना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है शकुन शास्त्र

sushma kumari

बिल्ली का रोना

हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाओं को शुभ-अशुभ से जोड़ कर देखा जाता है। इन्हीं में से एक घटने वाली घटना बिल्ली का रोना है।

Source: freepik

बिल्ली का रोना शुभ या अशुभ?

क्या आप जानते हैं कि अगर बिल्ली घर के बाहर आकर रोए तो यह शुभ संकेत माना जाता है या अशुभ? आइए जानते हैं इस बारे में क्या कहता है शकुन शास्त्र।

Source: freepik

बिल्ली का रोना अशुभ

आपको बता दें कि शकुन शास्त्र में बिल्ली का रोना अपशकुन माना जाता है। शकुन शास्त्र के अनुसार, बिल्ली का रोना कई अशुभ संकेत भी देता है।

Source: freepik

अनहोनी के संकेत

शकुन शास्त्र के अनुसार, बिल्ली अगर घर में आकर रोने लगे तो माना जाता है कि घर के किसी सदस्य के साथ अनहोनी होने वाली है।

Source: freepik

किसी बीमारी का संकेत

शकुन शास्त्र के अनुसार, बिल्ली का रोना मृत्यु या बीमारी का संकेत माना जाता है।

Source: freepik

बिल्लियों का आपस में लड़ना

वहीं, शकुन शास्त्र के अनुसार, बिल्लियों का आपस में लड़ना धन हानि और गृह कलह का संकेत माना जाता है।

Source: freepik

शुभ संकेत

हालांकि दिवाली पर बिल्ली का घर आना एक शुभ संकेत माना जाता है। मान्यता है कि इससे साल भर घर में धन का आगमन होता है।

Source: freepik

इस सप्ताह इन 5 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें साप्ताहिक राशिफल