व्यक्ति के हाथ में कुछ ऐसे चिह्न और निशान होते हैं, जिनको देखकर व्यक्ति के वैवाहिक जीवन, करियर और जीवन से जुड़े सभी पहेलुओं को जाना जाता है।

यहां हम बात करने जा रहे हैं, ऐसी रेखाएं और चिह्नों के बारे में, जो व्यक्ति को टाइकून बिजनेसमैन बनाती हैं।

साथ ही ये लोग कम उम्र में अकूत धन- संपत्ति के मालिक बनते हैं। आइए जानते हैं ये चिह्न और रेखाएं कौन सी हैं…

बनते हैं बड़े कारोबारी

अगर किसी व्यक्ति के हाथ में मस्तिष्क रेखा में कोई दोष ना हो। इसके साथ ही भाग्य रेखा की एक शाखा जीवन रेखा से छूकर निकल जाए और गुलाबी हो तो ऐसे व्यक्ति टाइकून बिजनेसमैन बनते हैं

ये लोग कम समय में ही धनवान बनते हैं। साथ ही इन लोगों का बिजनेस देश-विदेश में फैला होता है।

बुध पर्वत पर हो ये निशान

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि बुध पर्वत पर मछली का चिह्न हो तो ऐसा व्यक्ति सफल व्यापारी बनता है।

साथ ही ऐसा व्यक्ति व्यापार में नए- नए आईडिया से धन कमाता है। समाज में खूब मान- सम्मान की प्राप्ति होती है।

शुक्र पर्वत पर हो ये चिह्न

यदि किसी व्यक्ति के हाथ पर शुक्र पर्वत पर मछली का चिह्न बन रहा हो तो ऐसे व्यक्ति की आकर्षक पर्सनैलिटी होती है।

साथ ही ऐसे लोग कम समय में ही बड़ा कारोबार खड़ा कर लेते हैं। ये लोग लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन होते हैं।