शनि खराब होने के 4 संकेत, धन-संपत्ति का होगा नाश

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,शनि को कर्मफलदाता और न्याय का देवता माना जाता है।

शनि जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं ऐसे में हर एक व्यक्ति के जीवन में शनि का प्रभाव करीब 10 साल तक होता है।

कुंडली में शनि दोष से व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छोटे -छोटे से काम के लिए अधिक मशक्कत करनी पड़ती है।

कुंडली में शनि की स्थिति खराब होने पर ये 4 संकेत नजर आते हैं। जिन्हें आप समय पर जानकर उपाय अपना सकते हैं।

धन हानि

कुंडली में शनि दोष होने से जातकों को धन-संपत्ति की हानि हो सकती है। इसके साथ ही धन-वैभव, सुख-शांति में कमी आती है।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

शनि होने पर बाल झड़ना, आंखों संबंधी समस्या होना या फिर नाखूनों की स्किन खराब हो जाता शामिल है।

नौकरी में परेशानी

नौकरी में किसी न किसी तरह की परेशानी आना। सहकर्मियों के साथ गलतफहमियां शुरू हो जाना और बिना किसी बात के वाद-विवाद शुरू हो जाना शामिल है।

स्वभाव में बदलाव

शनि के खराब होने पर व्यक्ति  के अंदर धैर्य समाप्त हो जाता है और वह बहुत ही ज्यादा चिड़चिड़ा भी हो  जाता है।

शनि दोष के उपाय

शनि कमजोर है, तो शुभ नीलम या फिर उसका उपरत्न काला हकीक या फिर नीला जमुनिया पहन सकते हैं।