May 29, 2025

शुक्रवार को कर लें ये ज्योतिषीय उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

Shivani Singh

हिंदू धर्म के अनुसार, सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। ऐसे ही शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है।

शुक्रवार के दिन मं लक्ष्मी के साथ वैभव लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है।

शंख चढ़ाएं

अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर शंख अर्पित करें। इसके साथ ही घी और मखाने का भोग लगाएं।

आइए जानते हैं शुक्रवार को कौन से उपाय करके सुख-समृद्धि, धन-संपदा आदि पा सकते हैं।

करें कमल का फूल अर्पित

मां लक्ष्मी को कमल का फूल अति पसंद है। इसलिए शुक्रवार को कमल नहीं है, तो लाल रंग का गुलाब अवश्य अर्पित करें।

करें सफेद चीजों का दान

अगर आपकी कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर है, तो शुक्रवार के दिन चावल, आटा, दूध, दही, खीर, चीनी आदि चीजों का दान करना शुभ होगा।

खीर और श्रीफल अर्पित करें

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को श्रीफल और केसर और चावल से बनी खीर चढ़ाएं। इससे आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।

पीपल के पेड़ की पूजा

शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने के साथ परिक्रमा करें और इस मंत्र का जाप करें- ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम

घर में खड़ी झाड़ू क्यों नहीं रखनी चाहिए?