वैदिक ज्योतिष मुताबिक शुक्र ग्रह 19 मई को अपनी स्वराशि वृष में संचरण करने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि वृष राशि में शुक्र ग्रह करीब 1 साल बाद गोचर करेंगे। वहीं शुक्र ग्रह के गोचर से मालव्य राजयोग बनेगा।
जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों की धन- संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि के जातकों को मालव्य राजयोग का बनना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव पर भ्रमण करेंगे।
इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिलेगी। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों की लाइफ रोमांस से भरपूर रहेगी।
आप लोगों के लिए मालव्य राजयोग का बनना अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के करियर और कारोबार के भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं।
इसलिए इस समय उन लोगों को नौकरी मिल सकती है, जो लोग जॉब की तलाश कर रहे हैं। वहीं व्यापारियों को इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है।
कन्या राशि के जातकों को मालव्य राजयोग फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से भाग्य स्थान पर संचरण करने जा रहे हैं।
इसलिए इस दौरान आपकी किस्मत चमक सकती है। साथ ही इस समय आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं।