शुक्र का मीन राशि में गोचर, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

दैत्यों के गुरु शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। हर राशि परिवर्तन का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र 31 मार्च को शाम 4 बजकर 54 मिनट पर अपनी उच्च राशि मीन राशि में प्रवेश करेंगे।

शुक्र के अपनी उच्च राशि में प्रवेश करने से किसी न किसी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा।

मिथुन राशि

शुक्र ग्रह इस राशि के दशम भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के अपार धन-संपदा की प्राप्ति होगी।

लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी। बिजनेस में भी लाभ के योग मिल रहे हैं।

कर्क राशि

इस राशि में शुक्र नवम भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।

परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही नई संपत्ति, वाहन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है।

कन्या राशि

इस राशि में शुक्र सातवें भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ मिल सकता है।

शारीरिक और मानसिक समस्याओं से निजात मिल सकती है। इसके साथ ही आपके काम को देखते हुए कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।