दैत्यों के गुरु शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। इस समय शुक्र कुंभ राशि में विराजमान है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र 31 मार्च 2024 की शाम 04 बजकर 31 मिनट पर मीन राशि में गोचर कर जाएंगे।
शुक्र के मीन राशि में जाने से पहले से वहां मौजूद राहु से युति होगी।
शुक्र के मीन राशि में जाने से कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें इन राशियों के बारे में
इस राशि में ग्यारहवें भाव में शुक्र रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों की आय में बढ़ोतरी दोगुनी होगी। इसके साथ ही अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब होंगे।
शुक्र के गोचर से रुके काम पूरे होंगे। काम और प्रोजेक्ट अब पैसों की वजह से रुकेंगे नहीं। इसके साथ ही लव लाइफ भी अच्छी रहने वाली है।
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी।
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का मीन राशि में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। तनाव से मुक्ति मिलेगी और आपकी लव लाइफ अच्छी होगी।
इस राशि के जातकों की लव लाइफ शानदार होने वाली है। इसके साथ ही धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी। कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी।