Apr 06, 2024

इस मंदिर में 500 सालों से नहीं जलाई गई माचिस, फिर भी हर दिन होती है पूजा और हवन

Archana Keshri

भारत में कई प्राचीन मंदिर हैं जो अलग-अलग कारणों से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इनमें से एक मंदिर उत्तर प्रदेश में है जहां पिछले 500 सालों से माचिस नहीं जलाई गई है।

Source: pexels

यह मंदिर श्री कृष्ण की नगरी वृन्दावन में स्थित श्री राधारमण मंदिर है, जो प्राचीन मंदिरों में से एक है।

Source: radharaman.org

ये मंदिर लगभग 500 साल पुराना है और यहां ठाकुर राधारमण लालजू जी के दर्शन करने के लिए हर दिन हजारों की संख्‍या में भक्‍त आते हैं।

Source: radharaman.org

इस मंदिर में हर रोज भगवान की पूजा होती है, दीपक-धूपबत्ती भी जलाई जाती है और भगवान के लिए हर दिन भोग भी बनाया जाता है। लेकिन इनमें से किसी भी कार्य के लिए आज तक माचिस नहीं जलाई गई।

Source: pexels

एक पॉडकास्ट में इस मंदिर में पूजा करने वाले पुंडरिक गोस्वामी महाराज ने मंदिर के इतिहास के बारे में बात करते हुए कहा था कि राधारमण लाल जू करीब 500 साल पहले यहां शालिग्राम शिला से प्रकट हुए थे।

Source: radharaman.org

चैतन्य महाप्रभु के शिष्य और भगवान कृष्ण के परम भक्त गोपाल भट्ट गोस्वामी की भक्ति से लगभग 482 साल पहले जब राधारमण लालजू प्रकट हुए तो उनकी पूजा के लिए अग्नि की आवश्यकता पड़ी।

Source: radharaman.org

उस समय गोपाल भट्ट जी ने ऋग्वेद से अग्नि ऋचा का पाठ कर हवन की लकड़ियों को घिस कर अग्नि प्रज्वलित की थी। उसी प्रज्जवल‍ित हुई अग्‍नि को इस मंदिर में आजतक रखा गया है।

Source: pexels

मंदिर में बनने वाले भोग से लेकर पूजा में प्रयोग की जाने वाली दीपक तक, सब इसी अग्‍न‍ि से प्रज्‍जवल‍ित क‍िए जाते हैं। इस अग्नि को ईंधन की मदद से जालाए रखा जाता है।

Source: radharaman.org

नवरात्रि पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, बनने लगेंगे हर बिगड़े हुए काम