Mar 25, 2025

शनि साढ़ेसाती से पाना है मुक्ति, तो शनिवार को अवश्य करें ये खास उपाय

Shivani Singh

नवग्रह में से शनि को सबसे क्रूर ग्रह माना जाता है, क्योंकि वह जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं।

Source: jansatta

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि एकलौता ऐसा ग्रह है जिसके पास साढ़ेसाती और ढैय्या का हक है। ऐसे में व्यक्ति को जीवन में एक बार इसका प्रकोप झेलना ही पड़ता है।

Source: pinterest

कुंडली में शनि की साढ़े साती और ढैय्या होने से मानसिक, आर्थिक और परिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Source: pinterest

बता दें कि एक राशि में शनि की साढ़े साती करीब साढ़े साती तक चलती है। ऐसे में अगर आपकी कुंडली में साढ़े साती चल रही हैं, तो उन उपायों को अपना सकते हैं।

Source: pinterest

करें छाया पात्र का दान

शनिवार के दिन एक कटोरी में सरसों का तेल में एक सिक्का डाल दें। इसके बाद इसमें आप अपनी शक्ल देखें। इसके बाद इसे दान कर दें।

Source: pinterest

चढ़ाएं सरसों का तेल

अगर आपकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती चल रही है, तो शनिवार के दिन शाम को सरसों का तेल शनिदेव को अर्पित करे।

Source: freepik

काली गाय की करें पूजा

शनिवार के दिन काली गाय के माथे में तिलक लगाने के साथ लड्डू खिलाकर उसकी परिक्रमा करें। ऐसा करने से शनिदेव के दुष्प्रभाव कम हो सकता है।

Source: freepik

पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन सुबह पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और शाम को सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

Source: pinterest

रास्ते में मिली कौड़ी को घर में रखने से लाभ होता है या हानि?