Feb 01, 2024

कुंडली में शनि है कमजोर, तो आज ही अपनाएं ये सटीक उपाय

Shivani Singh

ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का विशेष महत्व है। कुंडली में शनि दोष होने पर कई समस्याएं होती है।

Source: jansatta

अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की स्थिति सही नहीं है, तो उसके तरक्की में बाधा आएगा और हर काम बिगड़ेंगे।

Source: jansatta

बता दें कि शनि देव व्यक्ति के कर्मों के हिसाब से फल देते हैं।

Source: jansatta

अगर आपकी कुंडली में भी शनि की स्थिति कमजोर है, तो इन ज्योतिषीय उपायों से दुष्प्रभावों को कम कर सकते हैं।

Source: jansatta

शनि कमजोर होने के संकेत

कुंडली में शनि कमजोर होने पर काम में अड़चने आना, कर्ज का बोझ होना, घर में आग लगना, शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और परिवारिक समस्याएं होती है।

Source: jansatta

शनि मजबूत करने के उपाय

कुंडली में शनि की स्थिति को मजबूत करने के लिए ये उपाय करना लाभकारी होगा। इससे शनि दोष भी कम होगा।

Source: jansatta

इन चीजों का करें दान

शनि को शांत करने के लिए तिल, उड़द, तेल, काला वस्त्र, काली गौ, जूता आदि का दान करें।

Source: freepik

इन्हें खिलाएं रोटी

रोजाना कौवे और कुत्ते को रोटी खिलाना शुरू कर दें। इसके साथ ही चीटी को भी खिलाएं।

Source: jansatta

छाया दान करें

शनिवार के दिन एक कटोरी सरसों का तेल ले और उसमें एक सिक्का डालकर अपना चेहरा देखें और फिर इसका शनि मंदिर में दान कर दें।

Source: freepik

पीपल में जलाएं दीपक

हर शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

Source: freepik

अगर हाथ में हैं ये शुभ चिह्न और रेखाएं, तो शादी बाद चमकेगी आपकी किस्मत