कहीं आप भी तो इस दिन नहीं तोड़ते शमी के पत्ते, घेर सकती है कंगाली

हिंदू धर्म में शमी का पौधा काफी खास महत्व रखता है। मान्यताओं के अनुसार घर में शमी का पौधा लगाने से सुख-समृद्धि आती है।

इसके साथ ही शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए भी शमी का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ बताया गया है।

हालांकि, इससे जुड़ी कुछ मान्यताएं हैं जिन्हें अनदेखा करने से घर में कंगाली के साथ ही अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

शमी के पौधे की पत्तियां तोड़ना शुभ नहीं माना गया है। खासकर आगे बताए गए दिनों में तो बिल्कुल नहीं तोड़ना चाहिए।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन शमी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसा करने से परिवार पर आर्थिक संकट आ सकता है।

शनिवार के दिन भी भूलकर शमी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए। ये दिन शनि देव को समर्पित है और मुख्य रूप से इसी दिन इस पौधे की पूजा की जाती है। ऐसे में शनिवार को शमी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण के समय भी शमी का पत्ता तोड़ना अशुभ माना जाता है।

वहीं, वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किसी भी महीने का पहला पक्ष शुक्ल पक्ष होता है जिसे सुख और समृद्धि का समय माना जाता है। इस दिन भी शमी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।