Jan 27, 2024
कहा जाता है कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी हो, तो पूरा दिन अच्छा जाता है।
Source: freepik
शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति को दिन की शुरुआत देवी-देवता का ध्यान करने के साथ करना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।
Source: freepik
सुबह उठकर दोनों हाथों को जोड़ अपनी हथेली को देखते हुए एक मंत्र को बोलना चाहिए।
Source: freepik
ऐसा करने से व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा जाता है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि, धन-संपदा की प्राप्ति होती है।
Source: freepik
कराग्रे वसति लक्ष्मीः,कर मध्ये सरस्वती। करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्।।’
Source: freepik
हथेलियों के अग्रभाग में मां लक्ष्मी, मध्य भाग में देवी सरस्वती और मूल भाग में भगवान गोविंद यानी विष्णु का निवास है। उनके सुबह के समय दर्शन कर रहा है।
Source: freepik
सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों को एक साथ जोड़कर दर्शन करें। इसके साथ ही इस मंत्र का उच्चारण करें। इसके बाद हथेलियों को अपने मुंह में अच्छी तरह से फेर लें।
Source: freepik
इस मंत्र को बोलने के बाद बिस्तर से जमीन में पैर रखें। पैर रखने से पहले उसे छु लें।
Source: freepik
धरती को छुने के साथ इस मंत्र को बोले समुद्रवसने देवि पर्वतस्तनमण्डिते । विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यं पादस्पर्शं क्षमस्व मे ॥
Source: freepik
घर से निकाल फेंके ये चीजें, वरना दरिद्रता नहीं छोड़ेगी साथ