Dec 20, 2023 Priya Sinha

(Source: Freepik)

सपने में मृत परिजनों का दिखना शुभ या अशुभ, जानिए मान्यता

परिवार के सदस्यों के बीच एक अलग सा लगाव होता है।

ठीक उसी तरह पूर्वजों का भी जुड़ाव अपने परिवार से होता है।

जब कभी सपने में परिवार का कोई मृत सदस्य दिखाई दें तो ये एक तरह का संकेत होता है।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पितृ को बार-बार देखना इस बात का संकेत है कि वे आपसे कुछ कहना चाहते हैं।

मृत परिजन का सपने में दिखना ये भी संकेत होता है कि उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है जिसे वे आपके जरिए पूरी करवाना चाहते हैं।

सपने में अगर मृत परिजन आपसे कुछ खाने की मांग रहे हैं तो समझ लें कि वे तृप्त नहीं हुए हैं।

ऐसे में आपको अमावस्या के दिन या उनकी तिथि के दिन किसी ब्राह्मण को सपने में दिखने वावी चीजें दान कर दें।

वहीं, अगर सपने में पितृ आपको रोते हुए या गुस्से में दिखाई दें तो समझ लें कि वे आपकी किसी हरकत से खुश नहीं हैं।