Jul 11, 2025

सावन: शिवलिंग पर जल अर्पित करें, लेकिन 6 बातों का ध्यान भी रखें

Sudhanshu Maheshwari

सावन के महीने में भगवान शिव की अराधना करना काफी शुभ माना जाता है, सभी मनोकामना भी पूरी होती हैं

लेकिन शिवलिंग पर आप किस तरह से जल अर्पित कर रहे हैं, इसका ध्यान जरूर रखें। 6 बातें कभी नहीं भूलनी चाहिए

सबसे पहले तो उठते ही स्नान करना जरूरी है और साफ कपड़े धारण करें, बिना नहाए कभी भी शिवलिंग पर जल अर्पित ना करें

जब भी शिवलिंग पर जल अर्पित करने जाएं, तांबे का एक लोटा लेकर जाइए, उसमें अक्षत, चंदन और पुष्प डाल लें

मंदिर में हमेशा पूर्व दिशा या फिर ईशान कोण की ओर अपना मुंह कर खड़े हो जाएं, फिर दोनों हाथों से जल अर्पित करें

शिवलिंग पर जल हमेशा धीरे अर्पण करें और थोड़ा सा झुक भी जाएं, सीधा खड़े होकर अर्पित नहीं किया जाता

जल अर्पित करते वक्त ओम नमः शिवाय का मंत्र लगातार बोलते रहें, जलाभिषेक के बाद हाथ जोड़कर नमन करें

जलाभिषेक के बाद बेलपत्र, भांग, धतूरा, शहद, चंदन आदि शिवलिंग पर अर्पित करें

सावन में जरूर लगाएं ये पौधा, दूर हो सकती है आर्थिक परेशानी