Jul 12, 2025

अगर सपनों में नजर आए ये चीजें, तो समझिए शिव जी आपके साथ हैं

sushma kumari

सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति का विशेष समय होता है। यह माह शिवभक्तों के लिए बेहद पावन और फलदायी माना जाता है।

मान्यता है कि इस दौरान विधिपूर्वक पूजा-पाठ, व्रत और दान-पुण्य करने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

इस साल सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हुई है और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा।

इस पवित्र माह में कुछ विशेष प्रकार के सपने आना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे सपनों को भगवान शिव के आशीर्वाद का प्रतीक समझा जाता है।

आइए जानते हैं उन सपनों के बारे में, जो इस सावन में आपके जीवन में शुभ संकेत लेकर आ सकते हैं।

सपने में सांप

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सावन के पावन महीने में यदि किसी व्यक्ति को सपने में सांप दिख जाए तो समझें कि शिव जी आप से प्रसन्न हैं।

सपने में शिवलिंग

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सावन के पावन महीने में यदि किसी व्यक्ति को सपने में शिवलिंग दिखाई दे तो यह अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है।

सपने में रुद्राक्ष

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सावन माह में किसी व्यक्ति को सपने में रुद्राक्ष की माला दिखाई दे तो समझें भगवान शिव आपके सभी कष्टों का निवारण करने वाले हैं।

सपने में त्रिशूल

अगर आपको सपने में भगवान शिव का त्रिशूल दिखाई दे तो समझें कि भगवान शिव आपकी रक्षा स्वयं कर रहे हैं और आपके भीतर की नकारात्मक प्रवृत्तियां भी समाप्त होने वाली हैं।

12 महीने बाद शुक्र करेंगे सूर्य के घर में प्रवेश, इन राशियों का चमक सकता है भाग्य