Jan 03, 2024 Shivani Singh
(Source:unsplash)
माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं।
संकष्टी चतुर्थी को सकट चौथ,लंबोदर चतुर्थी,माघी चतुर्थी,तिलकुटा चौथ के नाम से जानते हैं।
सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने का विधान है।
माना जाता है कि इस दिन गणेश जी की पूजा करने से संतान को दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य का वरदान मिलता है।
सकट चौथ 2024 तिथि29 जनवरी की सुबह 6 बजकर 10 मिनट से चतुर्थी तिथि आरंभ होगी, जो 30 जनवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगी।
(Source:freepik)
ऐसे में उदयातिथि के हिसाब से 29 जनवरी को ही सकट चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा।
(Source:freepik)
सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने के साथ निर्जला व्रत रखने का विधान है।
(Source:freepik)
इस दिन प्रसाद में तिल और गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है और इसे ही भोग के रूप में लगाते हैं।
(Source:freepik)
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें