माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जा रहा है।
29 जनवरी को सकट चौथ का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने का विधान है।
इस सकट चौथ को वक्रतुण्ड चतुर्थी, माही चौथ जैसे नामों से भी जाना जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल सकट चौथ पर 100 साल बाद शुभ संयोग बन रहा है।
इस दिन शोभन योग बनने के साथ-साथ धनु राशि में शुक्र, मंगल और बुध ग्रह की युति होने वाली है। ऐसे में त्रिग्रही योग बन रहा है।
तुला राशि के जातकों के ऊपर भगवान गणेश की विशेष कृपा रहेगी। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी।
वृश्चिक राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। इसके साथ ही निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
सकट चौथ का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए विशेष हो सकता है। पद-प्रतिष्ठा के साथ समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। इसके साथ ही आय के साधनों की बढ़ोतरी होगी।