Jan 17, 2024

धन-पैसा, शोहरत नहीं बस यह चीज रहती है साथ, सद्गुरू से जानें

Shivani Singh

सद्गुरू कहते हैं कि आप कभी किसी के अंतिम संस्कार में है। वहां पर मृत व्यक्ति किस तरह होता है। एक मृतक के शरीर में किसी भी तरह की हरकत नहीं होती है।

Source: instagram

1 बिलियन डॉलर

उसके कान में पास जाकर कहें कि मेरे पास 1 बिलियन डॉलर है। लेकिन वह व्यक्ति बिना हलचल के पड़ा रहेगा। इससे उसे कोई मतलब नहीं है।

Source: instagram

सोने का पहाड़

उसके कान में कहें कि आपके पास सोने का पहाड़ है। फिर भी वह ऐसे ही पड़ा रहेगा।

Source: instagram

खूबसूरत औरत

या फिर आप कहें कि मेरे पास दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है। इस बात में भी वह इसी अवस्था में पड़ा रहेगा।

Source: instagram

मरने के बाद क्या?

मरे हुए व्यक्ति को आपके इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जिसके लिए वह पूरी जिंदगी दौड़ता-भागता रहा। अचानक उसकी हर एक चीज से रुचि हट गई है।

Source: instagram

जीवन के बिना क्या फिर

ऐसे में अगर एक बार आपका जीवन निकल जाता है,तो आप जो चीजें पूरी जिंदगी जुटाते हैं। वो अब किसी काम की नहीं रहती है।

Source: instagram

जीवन  

सद्गुरू कहते हैं कि ऐसे में सिर्फ आपके पास एक चीज है..वो है जीवन

Source: instagram

बस ये एक चीज है आपके पास

सद्गुरू कहते कि जीवन की एक ऐसी चीज है जो आपके साथ है। इसके अलावा हर चीज आपके दिमाग में उपजी होती है। सब कल्पनाएं होती है।

Source: instagram

सही जीवन जीना जरूरी

कैसे आप अपने जीवन को लेकर चलते हैं। इससे आप क्या बनाते हैं। ये सबसे महत्वपूर्ण चीज है।

घर के 5 कोने में बनाएं ये शुभ चिन्ह, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न