Apr 08, 2024

रावण के पेशाब से बन गया था तालाब, इस राज्य में है स्थित

Archana Keshri

भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जिनका संबंध महाभारत या रामायण से है। इनमें से एक स्थान का संबंध रावण और भगवान शिव से बताया जाता है।

Source: pexels

दरअसल, झारखंड राज्य में एक तालाब है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह तालाब रावण के पेशाब से बना है। ये तालाब झारखंड के वैद्यनाथ मन्दिर के पास है।

Source: Baba Baidyanath Dham, Deoghar, Jharkhand/Facebook

वैद्यनाथ मन्दिर में भगवान शिव का काफी प्राचीन मंदिर है। कहा जाता है कि यहां जो शिवलिंग है वो रावण लेकर आया था।

Source: Baba Baidyanath Dham, Deoghar, Jharkhand/Facebook

दरअसल, रावण भगवान शिव का बड़ा भक्त था। उसने अपनी भक्ति और तपस्या से महादेव को प्रसन्न किया और भगवान शिव से साथ लंका चलने का आग्रह करने लगे।

Source: Image Created by gemini

इस पर भगवान शिव ने कहा कि वे उनके साथ चलने को तैयार हैं, लेकिन शिवलिंग के रूप में। साथ ही भगवान ने रावण को यह भी हिदायत दी कि रास्ते में कहीं भी शिवलिंग को रखना नहीं है। ऐसा करने से वह शिवलिंग वहीं स्थापित हो जायेगा और उठेगा भी नहीं।

Source: pexels

रावण को अपनी शक्ति पर गुमान था और वो भी शिवलिंग लेकर चल पड़ा। यह सारा वृत्तांत देखकर देवता घबरा गए और भगवान विष्णु के पास पहुंचे और इस अनर्थ को रोकने की प्रार्थना की।

Source: Baba Baidyanath Dham, Deoghar, Jharkhand/Facebook

इसके बाद भगवान विष्णु बालक रूप में रावण के सामने प्रकट हुए। उसी समय रावण को लघुशंका लगी और उसने बालक से अनुरोध किया कि जब तक वह लघुशंका करके वापस न आ जाए तब तक वह शिवलिंग को अपने हाथों में पकड़े रखे।

Source: Baba Baidyanath Dham, Deoghar, Jharkhand/Facebook

इस बीच रावण ने इतना पेशाब किया कि वहीं तालाब बन गया। यह तालाब देवघर स्थित वैद्यनाथ मन्दिर में आज भी है। इस तालाब को वहां रावण की पेशाब का तालाब कहा जाता है जिसका पानी कोई इस्तेमाल नहीं करता है।

Source: Image Created by gemini

वहीं, जहां रावण पेशाब करके वापस लौटा तो उसने देखा कि बालक शिवलिंग को जमीन पर रखकर चला गया। यानी विष्णु भगवान शिवलिंग को वहां छोड़कर चले गए।

Source: Baba Baidyanath Dham, Deoghar, Jharkhand/Facebook

रावण इस बात से दुखी हुआ और शिवलिंग को उठाने की कोशिश करने लगा। मगर भगवान शिव के वचन के हिसाब से शिवलिंग उठ नहीं पाया। आज उसी शिवलिंग की वैद्यनाथ मन्दिर में पूजा होती है।

Source: Baba Baidyanath Dham, Deoghar, Jharkhand/Facebook

चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम, नाराज हो सकती हैं मां दुर्गा