रामनवमी पर करें ये खास उपाय, सुख-समृद्धि के साथ होगा धन लाभ

रामनवमी का पर्व 17 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है।

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था। इसी के कारण इसे जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं।

रामनवमी के दिन भगवान राम और मां सीता की विधिवत पूजा करने का विधान है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रामनवमी के दिन कुछ खास उपाय करके व्यक्ति जीवन के हर एक मुश्किल को कम कर सकता है। जानें इन उपायों के बारे में

सुख-समृद्धि के लिए

रामनवमी के दिन एक लाल रंग के कपड़े में 11 कौड़ी, 1 लौंग, 11 गोमती चक्र और 11 बतासे डालकर बांध दें। इसके बाद रामरक्षा मंत्र का 108 बार जाप करें। फिर इसे धन वाले स्थान में रख दें।

रोगों से मुक्ति के लिए

कोई न कोई बीमारी से परेशान रहते हैं, तो रामनवमी के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल के साथ नारंगी सिंदूर चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सुख-शांति के लिए

घर में सुख-शांति बनी रहे। इसके लिए रामनवमी के दिन राम मंदिर जातक 108 बार श्री राम राम रामेति, रमे रामे मनोरमे।सहस्रनाम तत्तुल्यं, रामनाम वरानने॥ मंत्र का जाप करें।

जल्द विवाह के लिए

अगर किसी न किसी कारण विवाह में देरी हो रही है, तो राम मंदिर में जाकर राम जी की पूजा करने के साथ माता सीता को हल्दी, कुमकुम और चंदन अर्पित करें।

परेशानियों से निजात पाने के लिए

अगर आप जीवन की हर एक परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो प्रभु राम की पूजा करने के साथ 108 बार दीनदयाल बिरिदु सम्भारी। हरहु नाथ मम संकट भारी।। चौपाई को बोलें।