Jan 19, 2024

भगवान राम की मनमोहक मूर्ति की आंखों पर क्यों बांधी गई है पट्टी? जानें इसकी वजह

Shivani Singh

रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भग्रह में रामलला के प्राम प्रतिष्ठा की जाएगी।

Source: jansatta

प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम की मूर्ति की कई तस्वीरें सामने आईं है।

Source: jansatta

रामलला की हर एक तस्वीर में उनकी आंखों में एक पीले रंग का वस्त्र बांधा गया है।

Source: jansatta

क्या आप जानते हैं कि आखिरी प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले तक क्यों देवी-देवता की आंखों में वस्त्र बांधा जाता है।

Source: twitter

क्यों बांधते हैं आंखों में पट्टी

राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की विग्रह मूति में पर प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले आंखों में वस्त्र बांध दिया गया है।

Source: jansatta

जब विधि-विधान से विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी, तो उसके बाद वस्त्र हटा दिया जाएगा।

Source: jansatta

पंडितों के अनुसार, जिस तरह एक बच्चा अपनी मां की कोख से निकलता है, तो आंखों में कपड़ा डाल देते हैं या फिर वह आंखें नहीं खोलता है, जिससे रोशनी से उसकी आंखें ओझल न हो।

Source: twitter

इसी तरह प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जलाधिवास, गंधाधिवास, धान्य अधिवास जैसी कई अधिवास किए जाते हैं।

Source: twitter

इस दौरान विग्रह में भी तेज पुंज स्थापित हो जाता है। इस दौरान नेत्रोन्मूलन विधि होती है।जिसमें आंखों में एक वस्त्र बांध दिया जाता है।

Source: twitter

प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद जब आंखों से वस्त्र खोला जाता है, तो सबसे पहले उन्हें आईना दिखाया जाता है, जिससे कि प्रकाश पुंज उनके पास वापस चला जाए।

Source: twitter

रामचरितमानस की इन चौपाइयों का करें पाठ, हर संकट होगा दूर