Jan 18, 2024
भगवान राम की जन्मभूमि में राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। इस खास मौके पर अगर सरयू नदी का जिक्र न हो। ऐसा हो नहीं सकता।
Source: twitter
अयोध्या में बहने वाली सरयू नदी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है।
Source: freepik
इसी सरयू नदी में भगवान राम से जल समाधि ले ली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका पानी पूजा-पाठ में क्यों इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
Source: freepik
श्री राम के जल समाधि लेने से भोलेनाथ सरयू नदी पर काफी क्रोधित हो गए थे। इसके साथ ही उन्होंने शाप दे दिया था।
Source: freepik
पुराणों के अनुसार, भगवान राम से सरयू नदी में ही जल समाधि ली थी। इसके साथ ही राम युग का समापन हो गया था।
Source: freepik
शिव जी ने शाप देते हुए कहा कि तुम्हारा जल किसी भी मंदिर या फिर पूजा-पाठ में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
Source: freepik
इसके बाद सरयू भगवान शिव से बोले कि हे प्रभु इसमें मेरा क्या दोष है। यह तो विधि का विधान है। इसमें मैं कुछ नहीं कर सकती।
Source: freepik
मां सरयू की विनती सुनकर भगवान शिव शांत हुए और उन्होंने कहा कि मैं दिया हुआ शाप वापस नहीं ले सकता हूं।
Source: freepik
लेकिन जब कोई व्यक्ति सरयू नद में स्नान करेगा, तो उसे सभी पापों से मुक्ति मिल जाएगी। इससे भक्तों का उद्धार होगा।
Source: freepik
शुक्र ग्रह बनाएंगे मालव्य राजयोग, इन राशियों को धनलाभ और भाग्योदय के प्रबल योग