Jan 18, 2024

इस शाप के कारण सरयू नदी का जल नहीं किया जाता पूजा-पाठ में इस्तेमाल

Shivani Singh

भगवान राम की जन्मभूमि में राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। इस खास मौके पर अगर सरयू नदी का जिक्र न हो। ऐसा हो नहीं सकता।

Source: twitter

अयोध्या में बहने वाली सरयू नदी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है।

Source: freepik

इसी सरयू नदी में भगवान राम से जल समाधि ले ली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका पानी पूजा-पाठ में क्यों इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

Source: freepik

भगवान शिव ने दिया था शाप

श्री राम के जल समाधि लेने से भोलेनाथ सरयू नदी पर काफी क्रोधित हो गए थे। इसके साथ ही उन्होंने शाप दे दिया था।

Source: freepik

सरयू पर भगवान राम से ली थी जल समाधि

पुराणों के अनुसार, भगवान राम से सरयू नदी में ही जल समाधि ली थी। इसके साथ ही राम युग का समापन हो गया था।

Source: freepik

शिव जी ने शाप देते हुए कहा कि तुम्हारा जल किसी भी मंदिर या फिर पूजा-पाठ में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

Source: freepik

इसके बाद सरयू भगवान शिव से बोले कि हे प्रभु इसमें मेरा क्या दोष है। यह तो विधि का विधान है। इसमें मैं कुछ नहीं कर सकती।

Source: freepik

मां सरयू की विनती सुनकर भगवान शिव शांत हुए और उन्होंने कहा कि मैं दिया हुआ शाप वापस नहीं ले सकता हूं।

Source: freepik

लेकिन जब कोई व्यक्ति सरयू नद में स्नान करेगा, तो  उसे सभी पापों से मुक्ति मिल जाएगी। इससे भक्तों का उद्धार होगा।

Source: freepik

शुक्र ग्रह बनाएंगे मालव्य राजयोग, इन राशियों को धनलाभ और भाग्योदय के प्रबल योग