हर साल रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।
इस साल भाई-बहन के प्रेम, विश्वास का प्रतीक राखी का पर्व 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है।
इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं।
इस साल रक्षाबंधन पर काफी दुर्लभ योग बन रहा है। ऐसा संयोग 100 साल पहले यानी 1925 को बना था।
इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा के अलावा पंचक का साया नहीं होगा। ऐसे में बेफिक्र होकर बहनें भाई को राखी बांध सकती है।
वैदिक गणना के अनुसार, 1925 में भी रक्षाबंधन के दिन पंचक और भद्रा नहीं थी। ऐसे में ये काफी अत्यंत दुर्लभ माना जा रहा है।
द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि, सौभाग्य योग के साथ श्रवण नक्षत्र रहेगा।
9 अगस्त 2025 को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 35 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।