ज्योतिष शास्त्र अनुसार मीन राशि में राहु और बुध की युति बनने जा रही है। क्योंकि 7 मार्च को बुध ग्रह मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही राहु ग्रह स्थित हैं।
आपको बता दें कि यह युति लगभग 18 साल बाद बनने जा रही है। ऐसे में इस युति का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका करियर और कारोबार चमक सकता है।
साथ ही इन लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
आप लोगों के लिए राहु और बुध की युति शुभ साबित होगी। क्योंकि यह युति आपकी राशि से आय भाव पर बनने जा रही है।
इसलिए इस अवधि में आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। साथ आय ने नए सोर्स बनेंगे। वहीं निवेश से लाभ के योग हैं।
राहु और बुध का संयोग बनने से कर्क राशि के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर बनेगी।
इसलिए आपको भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही यात्राओं से लाभ होगा। वहीं सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।
आप लोगों के लिए राहु और बुध का संंयोग शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव पर बनने जा रही है।
इसलिए आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी। वहीं समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है।