वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह ने वक्री होकर 9 अप्रैल को मीन राशि में गोचर किया है, जहां पहले से ही मायावी ग्रह राहु स्थित हैं।
ऐसे में मीन राशि में राहु और बुध की युति का निर्माण 18 साल बाद हुआ है। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा।
लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनकी इस दौरान किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
बुध और राहु की युति आप लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर बन गई है।
इसलिए इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही आय के नए सोर्स बनेंगे। वहीं निवेश से आपको लाभ होगा।
राहु और बुध का संयोग आप लोगों के लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के नवम स्थान पर बन रहा है।
इसलिए इस दौरान आपको कोर्ट- कचहरी विजय मिल सकती है। वहीं आप इस समय शत्रुओं पर विजय पाएंंगे।
तुला राशि के जातकों को बुध और राहु का संयोग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली से छठे स्थान पर बन रहा है।
इसलिए इस दौरान आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं।