Jan 31, 2024

अगर हाथ में हैं ये शुभ चिह्न और रेखाएं, तो शादी बाद चमकेगी आपकी किस्मत

Astro Aditya Gaur

हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथ में मौजूद रेखाओं और चिह्न के आधार पर उसके भविष्य, वैवाहिक जीवन और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जाता है।

Source: freepik

यहां हम बात करने जा रहे हैं उन रेखाओं और निशानों के बारे में, जिनके हाथ में होने से व्यक्ति की शादी बाद किस्मत चमकती है।

साथ ही शादी बात उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। आइए जानते हैं उन रेखाओं और चिह्नों के बारे में…

Source: freepik

हाथ में यहां होती है विवाह रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में सबसे छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत की रेखाओं को देखकर वैवाहिक जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है।

Source: canva

माना जाता है कि यह रेखाएं जितनी साफ होती हैं, व्यक्ति को विवाह के बाद उतना ही सुख प्राप्त होता है।

विवाह बाद चमकती है किस्मत

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि अंगूठे के पास से निकलकर कोई रेखा गुरु पर्वत तक जाए तो ऐसे लोगों को दहेज में खूब सारा धन मिलता है। वहीं अगर यह निशान स्त्री के हाथ में हो तो लड़की का विवाह संपन्न परिवार में होता है।

Source: freepik

यह रेखा जाए शनि पर्वत तक

अगर किसी व्यक्ति के हाथ में मस्तिष्क रेखा से निकलकर कोई रेखा शनि पर्वत तक जाए तो ऐसे व्यक्ति की शादी के बाद किस्मत चमकती है। कहा जाता है कि ऐसे लोग शादी के बाद धनवान बनते हैं।

शादी के बाद चमकता है भाग्य

यदि किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा मणिबंध से निकलकर शनि पर्वत तक जाती हो तो ऐसे लोगों को शादी के बाद धन- दौलत की प्राप्ति होती है। मतलब ऐसे लोगों का भाग्य शादी के बाद चमकता है।

Source: canva

यहां हो M का निशान

यदि व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा का जोड़ मिलकर अंग्रेजी का अक्षर M बनाए तो ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति शादी बाद अच्छी होती चली जाती है। साथ ही दांपत्य जीवन सुखमय होता है।

Source: freepik

शुक्र बना रहे मालव्य योग, इन 3 राशियों को मिलेगा बंपर लाभ