हिंदू धर्म में पापमोचनी एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है।
चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी कहते हैं। इस बार 5 अप्रैल 2024 को रखा जा रहा है।
पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ कुछ ज्योतिषीय उपायों करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन उपायों को करने से जातक को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के साथ सुख-समृ्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही पापों से मुक्ति मिल जाती है।
भगवान विष्णु को गेंदे का फूल या कोई अन्य पीले रंग का फूल जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से विष्णु जी अति प्रसन्न होते हैं।
पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के साथ श्री हरि के सामने 9 बत्ती वाला दीपक जलाएं। इसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ कर लें।
पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ तुलसी के पौधे के पास घी की दीपक जलाएं।
पापमोचनी एकादशी के दिन दान करना शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन चावल, वस्त्र, धन आदि का दान करें।
एकादशी पर 108 बार ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से श्री हरि विष्णु प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।