शिवलिंग पर चढ़ाएं 5 चीजें, जल्दी होगी शादी

May 25, 2025, 01:15 AM
Photo Credit : ( FREEPIK )

कई बार शादी की उम्र तो हो जाती है लेकिन शादी हो नहीं पाती है। कई अड़चनों की वजह से बात बनते-बनते बिगड़ जाती है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

ऐसा कहा जाता है कि अगर भगवान शिव का आशीर्वाद रहे तो शादी जल्दी भी हो सकती है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से जल्दी शादी के योग बन जाते हैं।

Photo Credit : ( FREEPIK )

यहां आपको बताते हैं कि शिवलिंग पर ऐसी 5 कौन सी चीजें चढ़ानी चाहिए जिससे जल्दी शादी के योग बने।

Photo Credit : ( FREEPIK )

बेलपत्र

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के काफी फायदे होते हैं, महाशिवरात्रि के दिन अर्पित करने से विशेष फायदा होता है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

दूध

शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के भी फायदे होते हैं, अगर कच्चे दूध का चढ़ावा करेंगे तो चंद्रमा ग्रह मजबूत होता है और उससे भी शादी के योग बनते हैं।

Photo Credit : ( FREEPIK )

शहद

ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर पानी के साथ अगर शहद का भी चढ़ावा किया जाए तो जल्दी शादी की संभावना बढ़ जाती है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

पीले फूल

ऐसा कहा जाता है कि अगर शिवलिंग पर पीले फूल अर्पित किए जाए तो उससे भी शादी में हो रही देरी समाप्त होती है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

नारियल

सावन के हर सोमवार अगर नारियल को शिवलिंग पर अर्पित करेंगे तो उससे भी शादी के योग बनते हैं।

Photo Credit : ( FREEPIK )