May 25, 2025
कई बार शादी की उम्र तो हो जाती है लेकिन शादी हो नहीं पाती है। कई अड़चनों की वजह से बात बनते-बनते बिगड़ जाती है।
ऐसा कहा जाता है कि अगर भगवान शिव का आशीर्वाद रहे तो शादी जल्दी भी हो सकती है।
शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से जल्दी शादी के योग बन जाते हैं।
यहां आपको बताते हैं कि शिवलिंग पर ऐसी 5 कौन सी चीजें चढ़ानी चाहिए जिससे जल्दी शादी के योग बने।
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के काफी फायदे होते हैं, महाशिवरात्रि के दिन अर्पित करने से विशेष फायदा होता है।
शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के भी फायदे होते हैं, अगर कच्चे दूध का चढ़ावा करेंगे तो चंद्रमा ग्रह मजबूत होता है और उससे भी शादी के योग बनते हैं।
ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर पानी के साथ अगर शहद का भी चढ़ावा किया जाए तो जल्दी शादी की संभावना बढ़ जाती है।
ऐसा कहा जाता है कि अगर शिवलिंग पर पीले फूल अर्पित किए जाए तो उससे भी शादी में हो रही देरी समाप्त होती है।
सावन के हर सोमवार अगर नारियल को शिवलिंग पर अर्पित करेंगे तो उससे भी शादी के योग बनते हैं।
मई का आखिरी सप्ताह इन लकी राशियों के लिए होगा लकी, होंगे धनवान