Feb 13, 2024

किचन में भूलकर भी न कराएं ये रंग, निगेटिव एनर्जी नहीं छोड़ेगी साथ

Shivani Singh

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के हर एक हिस्सा बहुत ही जरूरी होता है, जो तरक्की, स्वास्थ्य और खुशहाली का कारक होता है।

Source: unsplash

ऐसे ही घर का सबसे जरूरी भाग किचन होता है। जो व्यक्ति के स्वास्थ्य से लेकर तरक्की तक पर निर्भर है।

Source: freepik

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में रंग कराते समय कुछ सही पेंट का इस्तेमाल करना चाहिए।

Source: freepik

अगर आपने किचन में कुछ गलत रंग के पेंट को करा लिया, तो इससे ऊर्जा, स्वभाव, तरक्की, सेहत पर असर पड़ता है।

Source: freepik

आइए जानते हैं किचन में कौन से रंग का पेंट बिल्कुल भी नहीं कराना चाहिए।

Source: freepik

काले रंग का पेंट

किचन कैबिनेट में काफी इस्तेमाल होता है। लेकिन काला रंग अंधकार,नकारात्मकता और ठहराव से जुड़ा है। इससे नकारात्मक ऊर्जा अधिक उत्पन्न होती है।

Source: freepik

लाल

आमतौर पर लाल रंग जुनून और ऊर्जा से जुड़ा होता है। लेकिन किचन में कराने से स्वभाव में परिवर्तन होता है। इसके साथ ही अधिक खाने की नौबत आ जाती है।

Source: freepik

सफेद रंग

अधिकतर किचन में सफेद रंग किया जाता है। लेकिन ये एक रोगाणुहीन वातावरण बना सकती है, जिसमें गर्मी और सकारात्मकता का अभाव होता है।

Source: freepik

ग्रे रंग

यह रंग नीरसता और उत्साह की कमी का प्रतिनिधित्व करता है। ये वातावरण को नीरस बनाता है। इसलिए इस रंग का इस्तेमाल न करें।

Source: freepik

होली पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण, इन राशियों का चमकेगा भाग्य