हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। इसी के कारण कुछ नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति सुख-समृद्धि के साथ अपने आराध्य का आशीर्वाद चाहता है, तो कुछ नियमों का अवश्य पालन करना चाहिए।
ऐसे ही शास्त्रों में बताया गया है कि आखिर वह कौन सी 5 चीजें है जिन्हें कभी भी नहीं बदलना चाहिए।
इन चीजों में बदलाव करने से व्यक्ति को फिर से शून्य से ही शुरुआत करनी पड़ेगी।
आइए जानते हैं कि जीवनभर किन 5 चीजों का बदलाव नहीं करना चाहिए...
शास्त्रों के अनुसार, अगर किसी एक गुरु से दीक्षा ली है, तो हमेशा उनके ही नियमों का पालन करें।
अगर आप माला से मंत्र कर रहे हैं, तो उसी से करें, क्योंकि इस माला में सैकड़ों मंत्रों का प्रभाव मौजूद है। ऐसे में बदलाव करने से वह शून्य हो जाएगा।
हर किसी का अपना एक आराध्य होता है। इससे मन, चित्त और दिमाग शांत रहता है। अगर आप इसमें बदलाव करेंगे, तो आपके अंदर कई सवाल उठेंगे, जिससे अशांति उत्पन्न हो सकती है।
अगर आप काफी समय से एक ही मंत्र का जाप कर रहे हैं, तो इसे आगे भी करते रहेँ। कभी भी इस मंत्र का जाप करना न छोड़े।
शास्त्र कहते हैं कि जिस आसन में बैठकर आप रोजाना पूजा पाठ करते हैं, तो उसमें बिल्कुल भी बदलाव नहीं करना चाहिए।