मंदिर जाएं तो अजनबी से बिल्कुल न लें ये चीजें, वरना हमेशा रहेंगे परेशान

Jul 29, 2025, 01:20 PM
Photo Credit : ( freeik )

हर कोई अपने आराध्य का आशीर्वाद पाने के लिए धार्मिक स्थल जाते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

देवी-देवता की कृपा पाने के लिए वहां से कोई न कोई चीज या फिर पंडित से प्रसाद के रूप में ले लेते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

लेकिन शास्त्रों के अनुसार, अगर आप धार्मिक स्थल जा रहे हैं, तो बिल्कुल भी ये 5 चीजें किसी अजनबी से न लें, इससे आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

सिंदूर

मंदिर से पुजारी या आपको जानने वाला सिंदूर देता है, तो उसे ले लें। लेकिन अगर कोई अजनबी आपको सिंदूर देने की कोशिश कर रहा है, तो बिल्कुल भी न लें ये नकारात्मकता से भरा हो सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

नारियल

अगर आपको पुजारी या पहचान के अलावा कोई अन्य अजनबी नारियल देता है, तो उसे बिल्कुल नहीं लेना चाहिए।

Photo Credit : ( freepik )

ये नारियल तंत्र विद्या से परिपूर्ण हो सकता है। अगर इसमें सिंदूर या फिर कोई अन्य तरह का टीका लगा हो, तो बिल्कुल न लें।

Photo Credit : ( freepik )

गुड़िया या मूर्ति

अगर आपको धार्मिक स्थल में कोई गुड़िया या फिर मूर्ति देता है, तो इसे बिल्कुल न लें। ये बुरी शक्तियों से परिपूर्ण हो सकती है।

Photo Credit : ( freepik )

भस्म

अगर पुजारी के अलावा कोई अजनबी आपको भस्म दे रहा है, तो बिल्कुल न लें, क्योंकि ये भस्म गोबर से लेकर शव तक की हो सकती है। हो सकता है कि वह आपको बुरी नीयत से दे रहा हो।

Photo Credit : ( freepik )