नवरात्रि में रोज करें ये उपाय, दूर हो सकती है आर्थिक तंगी

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से हो चुकी है। नवरात्रि के में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की आराधना की जाती है।

मान्यताओं के अनुसार इस दौरान कुछ उपाय करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही घर में रहने वाली नकारात्मक शक्तियों से भी छुटकारा मिल सकता है।

पूजा पाठ

नवरात्रि में सुबह और शाम नियमित पूजा करनी चाहिए। इससे कई सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

कपूर उपाय

नवरात्रि में सुबह और शाम पूजा के बाद कपूर की आरती जरूर करनी चाहिए। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।

आर्थिक समस्या

मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में मां लक्ष्मी को तांबे का सिक्का अर्पित कर और पूजा के बाद इसे पर्स में रख लेने से आर्थिक समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

उपला का उपाय

नवरात्रि में उपला जलाकर उसमें शरहर डालकर घर के चारों दिशा में जलाने और धुंआ दिखाने से भी नकारात्मक शक्तियां दूर सकती हैं।

लाल फूल करें अर्पित

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल फूल अर्पित करने से आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं।

ये उपाय भी करें

वहीं, ये भी मान्यता है कि नवरात्रि में भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है।