Mar 30, 2025
हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्योहार बेहद ही खास महत्व रखता है। इन 9 दिनों में मां दुर्गा से 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है।
Source: pexels
चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो गई है और पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है।
Source: pexels
ऐसे में आइए जानते हैं माता का पसंदीदा भोग, मंत्र और आरती
Source: pexels
नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री को लाल रंग के फूल चढ़ाने चाहिए।
नवरात्रि के पहले दिन माता को भोग में गाय के दूध और घी से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है।
Source: pexels
मां शैलपुत्री को भोग में खीर या फिर दूध से बनी बर्फी का भोग चढ़ा सकते हैं।
Source: pexels
पुजा में पढ़ें ये मंत्र ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ऊँ शैलपुरी देव्यै नमः
Source: pexels
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥
Source: pexels
चैत्र नवरात्रि के दौरान करें ये खास उपाय, मां दुर्गा होंगी प्रसन्न