नवमी पर मां के लिए गाएं तुलसी कुमार की ये आरती

चैत्र नवरात्रि की नवमी 17 अप्रैल को है और इस दिन मां के नौवे स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।

सिद्धिदात्री मां को प्रसन्न करने से मोक्ष की प्राप्ती होती है। हिंदू धर्म में हर घर में मां की पूजा अर्चना की जाती है।

गुलशन कुमार के भजन हर किसी ने सुने हैं और अब उनकी बेटी तुलसी कुमार ने मां अंबे की आरती गाई है।

Bhor Bhatyi aarti

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे, हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय मां।

हे दरबारा वाली आरती जय मां । ओ पहाड़ा वाली आरती जय मां ॥

अगर आप भी मां को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस आरती से लिरिक्स सुन सकते हैं।