Apr 26, 2024
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा और शुक्र की स्थिति के हिसाब से लव लाइफ और दांपत्य जीवन के बारे में काफी जाना जा सकता है।
Source: freepik
बता दें कि मई माह में शुक्र मेष और वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे।
Source: freepik
चंद्रमा मई की शुरुआत में मकर राशि में होंगे। इसके बाद 12 राशियों से होते हुए माह के अंत में मीन राशि में होंगे।
Source: freepik
चंद्रमा और शुक्र की स्थिति के हिसाब से मई माह में इन 7 राशियों की लव लाइफ बेहतर हो सकती है।
Source: freepik
इस राशि के जातकों के लिए यह माह लाभकारी सिद्ध हो सकता है। रिश्ते में मजबूती आएगी। पार्टनर से कोई सरप्राइज मिल सकता है। शादी का प्रस्ताव मिल सकता है।
Source: pixabay
इस राशि के जातकों की लव लाइफ में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यह आपके लिए रोमांटिक महीना हो सकता है। सिंगल लोगों को लव पार्टनर मिल सकता है।
Source: pixabay
सिंगल जातकों के लिए यह माह काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। लव पार्टनर की तलाश पूरी हो सकती है। इसके साथ ही अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है।
Source: pixabay
आपका पार्टनर आपको अपने माता-पिता से मिलवा सकता है। जीवनसाथी के साथ यह माह सुकून से बीतेगा। लेकिन बेकार की अफवाहों से बचने की कोशिश करें।
Source: pixabay
तलाकशुदा जातक जो नए रिश्ते के लिए तैयार हैं, उनका मुलाकात किसी दिलचस्प व्यक्ति से हो सकती है। लव लाइफ में खुशियां ही खुशिया आएगी। इसके साथ ही अधिक सहनशील और देखभाव वाला बनने की आप कोशिश करें।
Source: pixabay
इस राशि के जातकों की रोमांटिक लाइफ में अप्रत्याशित खुशी लेकर ये माह आ सकता है। एक दूसरे को समझने के लिए यह माह काफी अच्छा साबित हो सकता है। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है।
Source: pixabay
घर के इस दिशा में रखें अजवाइन, दूर होगी आर्थिक तंगी