इस साल मोहिनी एकादशी का व्रत 8 मई को रखा जा रहा है। बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है।
मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने और ये उपाय करने से हर तरह के दुख-दर्द से निजात मिल जाता है।
आइए जानते हैं मोहिनी एकादशी के दिन कौन से उपाय करना लाभकारी हो सकता है।
मोहिनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के सामने दीपक जलाने के बाद तुलसी मंत्र तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी। धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।। लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्। का जाप करें।
गाय के दूध में थोड़ा सा केसर डालकर विष्णु जी को चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन के हर दुख-दर्द दूर होंगे और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।
बिजनेस, व्यापार में जबरदस्त लाभ और बढ़ोतरी के लिए एक मिट्टी के बर्तन में गेहूं भर लें। इसके बाद इसे विष्णु या किसी भी मंदिर में जाकर दान करें।
वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानियों से निजात पाने और सुखी दांपत्य जीवन के लिए मोहिनी एकादशी पर चावल और दूध की बनी खीर का भोग विष्णु जी को लगाएं।
अगर आपको कोई इच्छा पूरी करनी हैं, तो मोहिनी एकादशी के दिन सूत के धागे में पीले रंग के फूल पिरोकर विष्णु जी को कामना के साथ चढ़ा दें। इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।