मोहिनी एकादशी पर करें ये उपाय, हर क्षेत्र में पाएंगे सफलता

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है।

इस साल मोहिनी एकादशी का व्रत 19 मई 2024, रविवार को रखा जा रहा है।

मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना शुभ होगा

आइए जानते हैं मोहिनी एकादशी के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ

करें इस मंत्र का जाप

मोहिनी एकादशी के दिन ऊँ नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।' मंत्र का जाप करें। इससे लव लाइफ में खुशियां बनी रहेगी।

पीली चीजों का भोग

भगवान विष्णु को पीला रंग अति प्रिय है। इसलिए उन्हें केला या फिर कोई पीले रंग की मिठाई खिलाएं।

तुलसी के समक्ष जलाएं दीपक

मोहिनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक अवश्य जलाएं। ऐसा करने से विष्णु जी के साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति होती है।

ब्राह्मणों को कराएं भोजन

मोहिनी एकादशी के दिन ब्राह्मणों को भोजन करना चाहिए। इसके साथ ही अपनी यथार्त के अनुसार उन्हें दक्षिणा देना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में खुशियां बनी रहती हैं और तरक्की होती है।