ग्रहों के राजकुमार बुध और धन के दाता शुक्र होंगे उदित, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर उदय और अस्त होते रहते हैं, जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर सीधेतौर पर पड़ता है।

आपको बता दें कि 23 जून को बुध और 28 जून को शुक्र ग्रह मिथुन में उदित होने जा रहे हैं। ऐसे में इन दोनों ग्रहों के उदित होने का प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा।

लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके इस दौरान अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। किस्मत चमक सकती हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

वृष राशि (Taurus Zodiac)

वृष राशि के जातकों को बुध और शुक्र ग्रह का उदित होना शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह दोनों ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर उदित होने जा रहे हैं।

इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति होगी। वहीं नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति होगी।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

बुध और शुक्र ग्रह का उदित होना आप लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह दोनों ग्रह आपकी राशि से आय स्थान पर उदित होने जा रहे हैं।

इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

बुध और शुक्र ग्रह का उदित होना आप लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह दोनों ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर उदय होंंगे।

इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा।