Jan 08, 2024 Shivani Singh
(Source: Freepik)
पौष मास के कृष्ण पत्र की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का व्रत पड़ रहा है।
साल की मासिक शिवरात्रि का व्रत 9 जनवरी 2024 रखा जा रहा है।
मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति हर कष्ट से छुटाकारा पा लेता है।
इस बार मासिक शिवरात्रि के साथ भौम प्रदोष व्रत भी पड़ा है। ऐसे में शिव जी की पूजा करने से कई गुना अधिक फल मिलेगा।
मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त पौष माह की चतुर्दशी तिथि 9 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी, जो 10 जनवरी 2024 को रात 08 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगाी।
मासिक शिवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त 9 जनवरी को सुबह 10 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक
मासिक शिवरात्रि 2024 पूजा विधि सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। इसके बाद व्रत का संकल्प ले लें।
भगवान शिव को जल, बेलपत्र, फूल, माला, सफेद चंदन, धतूरा, आक का फूल आदि चढ़ाकर भोग लगाएं।
घी का दीपक और धूप जलाकर मासिक शिवरात्रि व्रत कथा, शिव चालीसा, शिव मंत्र का पाठ के बाद शिव आरती कर लें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें