अप्रैल माह शुरू हो चुका है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये माह काफी खास होने वाला है।
अप्रैल माह की बात करें, तो इस महीने सूर्य, मंगल, बुध के साथ शुक्र भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस महीने ग्रहों के राजकुमार बुध वक्री, अस्त और उदय भी होंगे।
पंडित जगन्नाथ गुरुजी के अनुसार, ग्रहों की स्थिति में बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह पड़ेगा।
इन 12 राशियों में से 6 राशियां ऐसी है जिनके ऊपर किस्मत का हाथ सबसे ज्यादा होगा। जानें इन राशियों के बारे में
इस राशि के जातकों को नौकरी में प्रमोशन के साथ बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके साथ ही परिवार में मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे।
इस राशि के जातकों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। लेकिन खर्च पर ध्यान दें। परिवार के साथ अच्छा बीतेगा और कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
इस राशि के जातकों के हर काम पूरे होने के साथ कर्ज से छुटकारा मिलेगा। बेकार की उलझनों से छुटकारा मिलेगा, जिससे आप अपने लक्ष्य की ओर फोकस कर पाएंगे।
इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ पैसों की तंगी समाप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा हो सकती है। घर-परिवार में शांति रहेगी।
इस राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी। परिवार के बीच चला आ रहा विवाद समाप्त होगा। इसके साथ ही लक्ष्य को पाने में कामयाब रहेंगे।
रुके काम पूरे होने के साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी। निवेश करना लाभकारी होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इसके साथ ही भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।