वैदिक ज्योतिष अनुसार मंगल ग्रह अभी अपनी उच्च राशि मकर में संचरण कर रहे हैं और उन्होंने 21 फरवरी को 12 डिग्री में प्रवेश किया है।
जिससे मंगल ग्रह ने अपनी युवा अवस्था में प्रवेश कर लिया है। ऐसे में मंगल ग्रह के युवा अवस्था में भ्रमण करने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं।
साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का युवा अवस्था में भ्रमण करना लाभदायक साबित हो सकता है। इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है।
साथ ही जो लोग इंजीनियरिंग और मेडिकल लाइन से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह समय शानदार साबित होगा।
युवा अवस्था में मंगल ग्रह का संचरण तुला राशि के लोगों फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के चौथे स्थान पर भ्रमण कर रहे हैं।
इसलिए इस समय आप को वाहन और प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। वहीं अगर आप कला, फिल्म लाइन और मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको लाभ हो सकता है।
मंगल ग्रह का युवा अवस्था में भ्रमण करना कर्क राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से सप्तम स्थान पर मंगल ग्रह का प्रभाव होगा।
इसलिए इस समय आपका दांपत्य जीवन शानदार रहेगा। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिलेगी। पार्टनरशिप के काम में लाभ होगा।