ग्रहों के सेनापति मंगल के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साहस और आत्मविश्वास के कारक मंगल 15 को शाम 5 बजकर 42 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं।
बता दें कि कुंभ राशि में पहले से ही शनि ग्रह विराजमान है। ऐसे में शनि और मंगल की युति भी हो रही है।
मंगल के शनि की राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में
इस राशि में मंगल ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इससे अपार धन-संपदा, पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।
मंगल इस राशि के जातकों के जीवन में मिश्रित प्रभाव डाल सकता है। इस राशि के जातकों को नौकरी में खूब लाभ मिलने के साथ विदेश में भी अवसर मिल सकता है। इसके साथ ही व्यापार में भी लाभ मिलेगा।
इस राशि के जातक नई संपत्ति, वाहन खरीद सकते हैं। इसके साथ ही दोस्तों या परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। व्यापार में भी औसत लाभ मिलेगा।
इस राशि के जातक हर चुनौती को पार कर लेंगे। इसके साथ ही नौकरी, व्यापार में खूब लाभ के साथ तरक्की मिलेगा। आत्मविश्वास की वृद्धि होगी, जिससे हर क्षेत्र में सफलता पाएंगे।
इस राशि के तीसरे भाव में मंगल रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपकी किस्मत अच्छी रहेगी। इसके साथ ही आपकी मेहनत का फल मिलेगा।