Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर क्या करें और क्या नहीं

Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर क्या करें और क्या नहीं

15 जनवरी को मकर संक्रांति

हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है। इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को मनाई जा रही है।

सूर्य करेंगे गोचर

जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो मकर संक्रांति पड़ती है।

करें इन नियमों का पालन

मकर संक्रांति के दिन स्नान-दान करने के साथ सूर्यदेव की पूजा करें और इन नियमों का ध्यान रखें।

करें सात्विक भोजन

मकर संक्रांति के दिन तामसिक और मांस आदि का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

करें दान

मकर संक्रांति के दिन आपके द्वारा कोई भिक्षा मांगने आए, तो उसे अपनी यथा शक्ति के अनुसार अवश्य देना चाहिए।

न कहें किसी को अपशब्द

मकर संक्रांति के दिन किसी को अपशब्द या फिर वाद-विवाद में न पड़े।

न करें किसी का अपमान

मकर संक्रांति के दिन बड़े-बुजुर्ग किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए। इससे सूर्य और शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं।

स्नान करना शुभ

मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदी में स्नान जरूर करें। अगर नहीं जा पाते हैं, तो घर में ही जल में थोड़ा सा गंगाजल डाल लें।

इन चीजों का करें दान

मकर संक्रांति के दिन चावल, तिल, गुड़, खिचड़ी आदि का अवश्य दान करना चाहिए।