Mar 08, 2024
पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं भगवान शंकर के उस शहर के बारे में जिसे कहा जाता है कि उनकी त्रिशूल की नोक पर टिका हुआ है।
Source: express-archives
ये शहर हजारों सालों से हिंदुओं के लिए धार्मिक तीर्थ स्थल रहा है। इसे दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक कहा जाता है।
Source: express-archives
इस जगह को भगवान शिव और देवी पार्वती का घर भी माना जाता है। कहते हैं जो व्यक्ति यहां आखिरी सांस लेता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Source: express-archives
दरअसल, हम बात कर रहे हैं काशी यानी वाराणसी या बनारस की जिसे लेकर मान्यताएं हैं कि, ये शहर भगवान शिव के त्रिशूल की नोक पर टिका हुआ है।
Source: express-archives
पवित्र नदी मां गंगा के किनारे बसा ये शहर अपने खूबसूरत मंदिरों, अध्यात्म, पुरातन संस्कृति के लिए मशहूर है। यहीं पर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग है।
Source: express-archives
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काशी को तीनों लोकों में सबसे प्यारी और खूबसूरत नगरी बताया जाता है। ये भी मान्यता है कि जिस स्थान पर ज्योतिर्लिंग स्थित है वो जगह कभी भी लुप्त नहीं होती और सदियों से वैसी की वैसी ही स्थापित है।
Source: express-archives
काशी को लेकर कई कथाएं हैं जिसमें से एक कथा यह है कि, माता पार्वती से विवाह करने के पश्चात भगवान शंकर कैलाश पर्वत पर रहने लगे तो मां गौरा इस बात से नाराज रहने लगीं।
Source: express-archives
उन्होंने अपने मन की इच्छा महादेव के सन्मुख रखी। ये बात सुनते ही भगवान शंकर कैलाश पर्वत छोड़कर माता पार्वती के साथ काशी नगरी में आकर रहने लगे। इस तरह काशी में आने के बाद भगवान शिव यहां ज्योतिर्लिंग के रूप में स्थापित हो गए।
Source: express-archives
सपने में भगवान शिव का दिखना है बड़ा संकेत, जानें इनका अर्थ