Mar 05, 2024
हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को ये पर्व होता है।
Source: freepik
मान्यता है कि इस दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था। इस कारण इस दिन भोलेनाथ की पूजा करना शुभ माना जाता है।
Source: freepik
इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा।
Source: freepik
इस साल महाशिवरात्रि पर काफी शुभ योग बन रहा है। आइए जानते हैं मुहूर्त और पूजा विधि।
Source: unsplash
महाशिवरात्रि के दिन प्रदोष व्रत पड़ रहा है। इसके साथ ही इस दिन शिव, सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है।
Source: unsplash
निशिता काल - 8 मार्च को रात 12 बजकर 05 मिनट से लेकर 9 मार्च को रात 12 बजकर 56 मिनट तक
Source: freepik
8 मार्च को शाम 6 बजकर 25 मिनट से शुरू और रात 9 बजकर 28 मिनट पर प्रथम प्रहर पूजन और 8 मार्च को रात 9 बजकर 28 मिनट से लेकर 9 मार्च को रात 12 बजकर 31 मिनट द्वितीय प्रहर पूजन
Source: unsplash
तीसरे पहर पूजन समय रात 12 बजकर 31 मिनट से लेकर सुबह 3 बजकर 34 मिनट कर और चौथे पहर पूजन समय सुबह 3 बजकर 34 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 37 मिनट तक है।
Source: freepik
महाशिवरात्रि पर शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराएं। इसके बाद चंदन का तिलक लगाएं और बेलपत्र, भांग, धतूरा, गन्ने का रस, तुलसी, जायफल, कमल गट्टे, फल,मीठा पान, इत्र आदि चढ़ाएं।
Source: unsplash
सबसे बाद में केसर युक्त खीर का भोग लगाएं और ॐ नमो भगवते रूद्राय, ॐ नमः शिवाय रूद्राय् शम्भवाय् भवानीपतये नमो नमः मंत्रों का जाप करें। अंत में आरती कर लें।
Source: unsplash
18 साल बाद नजदीक आएंगे राहु और शुक्र देव, इन राशियों की पलटेगी किस्मत